आगरा: समाजवादी पार्टी जिला आगरा द्वारा नगर निकाय चुनाव के संबंध की तैयारियों की लेकर एक समीक्षा बैठक एत्मादपुर विधानसभा से प्रारंभ की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रमेश पाराशर ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण में वरीयता प्रदान की जाएगी। चुनाव संचालन समिति द्वारा चेयरमैन एवं सभासद पद हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार के उपरांत निर्णय लिया जाएगा। समस्त कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में एकजुट होकर सक्रिय भूमिका निभाये।
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान का आज अंतिम दिन है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण के अवसर का लाभ सभी कार्यकर्ताओं को उठाना चाहिए। इसके साथ साथ अंतिम प्रकाशन से पूर्व बीएलओ द्वारा किए गए मतदाता संशोधन कार्य की समीक्षा कर समयानुसार दावा एवं आपत्ति दाखिल की जाए।
पूर्व प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने एत्मादपुर विधानसभा के समस्त कार्य कार्यकर्ताओं से उचित समन्वय स्थापित कर मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्य की समीक्षा करने की अपील की तथा एकजुटता के साथ चुनाव तैयारियों में जुटने का आव्हान किया।
बैठक में प्रमुख रूप से जेपी यादव, गौरव यादव, सुरेश दिवाकर,बीना धनगर, बॉबी यादव प्रधान, पिंकी फौजी, हीरा सिंह धनगर ,मुकेश बघेल प्रधान सचिन बघेल रमेश यादव सहित कई मौजूद रहे।