कांग्रेस के पूव चेयरमैन सैम पित्रोदा के पूर्वी और दक्षिणी भारत के लोगों पर रंगभेद को लेकर टिप्पणी पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कड़ी भर्त्सना करते हुए सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.पित्रोदा का यह बयान उस समय आया है जब देश में लोकसभा का चुनाव चल रहे है .
वही राजस्थान से बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष ने कांग्रेस के सैम पित्रोदा पर हमला बोला है ,उन्होंने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका बयान अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर रंगभेद,नस्लभेद की मानसिकता के आधार पर किए गए अत्याचार को प्रदर्शित करता है .गौरतलब है एक वीडियों में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की रंग भेद के जरिए विवादित रुप से तुलना करते नजर आए हैं. वीडियो में पित्रोदा पूर्वी भारत के लोगों की तुलना चीनी और दक्षिण भारत के लोगों की तुलना अफ्रीकी लोगों से किया है, जिसको लेकर वो निशाने पर आए गए.सैम पित्रोदा के विवादित बयान को लेकर घिरी कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है.बयानों से उपजे विवाद के बाद सैम पित्रोदा को अपने पद से इस्तीफा सौंपना पड़ा है. पित्रोदा के इस्तीफे को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉवर्ट वाड्रा ने भी सैम पित्रोदा के बयान की निंदा है.