जिल्हा पुरवठा अधिकारी मंजुशा मॅडम और आमदार सौ मेघना बोर्डीकर के हाथो दिपावली राशन किट वाटप किया!
*जिंतूर राशन दुकान क्रमांक 16 दुकानदार ने सभी मान्यवरो का स्वागत किया!
जिंतूर ( जितुरकर) शासन की ओर से गोरगरीब सामान्य जनता के लिये! अंत्योदय, अन्नसुरक्षा योजना के लाभार्थी यो को दिपावली के शुभ अवसर पर दिपावली उत्सव खुशीयो से भरा हो! उन्हे 100 रुपये मे एक किलो दाल रवा शक्कर और मिठा तेल पुरवठा विभाग की ओर से स्वस्त धान्य दुकानदार द्वारा दिया जा रहा है! दिपावली के शुभ अवसर पर ये किट वाटप कार्यक्रम दि 20 ऑक्टोबर गुरुवार को जिंतूर शहर के राशन दुकान क्रमांक 16 पर जिल्हा पुरवठा अधिकारी मंजुशा मॅडम और जिंतूर सेलू मतदारसंघ की भारतीय जनता पार्टी की आमदार सौ मेघना ताई साकोरे बोर्डीकर के हाथो लाभार्थी यो को वाटप किया गया! इस कार्यक्रम मे जिंतूर तालुके के तहसीलदार सखाराम माऺडवगडेऺ भारतीय जनता पार्टी के शहराध्यक्ष दत्ता कटारे,सुमेश सुर्यवंशी आदी उपस्थित थे! राशन दुकानदार मोहम्मद हकीम मो नजर ने सभी मान्यवरो का शाल श्रीफळ और फुलमाला से स्वागत किया! राशन दुकान क्रमांक 16 पर उपस्थित सभी लाभार्थी यो को लाडकी आमदार सौ मेघना ताई साकोरे बोर्डीकर ने इस योजना के बारे मे और पंतप्रधान नरेंद्र जी मोदी के केंद्र सरकार के सभी योजना वो के बारे मे सविस्तर जानकारी दी!आखीर मे मोहम्मद माविया मो हकीम ने आभार प्रदर्शन किया!