संगठित हिन्दू ही है शक्तिशाली व समृद्ध भारत का आधार-बोहरा
- विहिप के बैनर तले रेवदर ब्लॉक के सेलवाड़ा गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित
रेवदर (रमेश माली)। विश्व हिन्दू परिषद षष्ठी पूर्ति कार्यक्रमों की निरंतरता में रविवार को रेवदर प्रखंड के सेलवाड़ा गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन संत राज भारती महाराज, डूंगर गिरि महाराज व संत पूरण भारती के सान्निध्य में तथा गणपतसिंह की अध्यक्षता, भरतभाई पुरोहित व गोविंद चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरेश बोहरा, प्रान्त सह प्रसार प्रमुख रहे तथा जिलाध्यक्ष शंकर लाल माली व जिला मंत्री लक्ष्मण रावल की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बोहरा ने कहा कि वर्तमान में चल रही जातिवादी मानसिकता के कारण हिन्दू समाज बंटा हुआ है, जिसके कारण देश-विदेश में हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं। इसलिए देश के हिन्दुुओं को एकजुट होने की आवश्यकता हैं। संगठित हिन्दू समाज ही मजबूत, शक्तिशाली व समृद्ध राष्ट्र का आधार हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में रह रहे हिन्दुओं के संरक्षण, हिन्दू सनातन संस्कृति, मठ, मंदिर, साधु संतों की रक्षा के लिए 60 वर्ष पूर्व विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना की गई थी। परिषद ने हिन्दुओं को जगाने व हमारे धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए कई कार्य किये हैं, जिसमें श्रीराम मंदिर आंदोलन, श्री राम रथ यात्रा, श्री राम सेतु आंदोलन, गो गंगा अभियान प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद ने अब तक जो कार्य हाथ में लिए उनको पूरा कर दिखाया हैं।
जिलाध्यक्ष शंकर माली ने अतीत में देश व समाज को हुए नुकसान को याद कर भविष्य में सम्पूर्ण समाज को एकजुट होकर आने वाली परिस्थितियों का मुकाबला करने का आह्वान किया। जिला मंत्री लक्ष्मण रावल ने विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना की आवश्यकता को लेकर उस पर किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में भारी तादाद में जोश से भरे कार्यकर्ता, माता-बहनें व आम-जनों की सहभागिता रही। तपती धूप में भी बैठकर पूरे कार्यक्रम को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रणछोड़ पुरोहित, कन्हैयालाल पुरोहित सिरोड़ी, बजरंग दल जिला संयोजक कैलाश सिंदल सरूपगंज, जिला सुरक्षा प्रमुख बाबूराम चौधरी, प्रखंड मंत्री कमलेश गोस्वामी, सह मंत्री विनोद सेन, प्रखंड संयोजक भावेश खंडेलवाल, प्रखंड मिलन प्रमुख योगेश शर्मा, मीडिया प्रमुख उकाराम देवासी, साप्ताहिक सत्संग प्रमुख ललित जोशी, पीयूष पुरोहित, प्रकाश चौधरी, तुषार भाटी, परेश सुथार, संदीप चौधरी आदि के साथ 82 गांवों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सहमंत्री नरेन्द्र बंजारा ने विजय महामंत्र के साथ प्रारंभ करते हुए अंत में शांति पाठ एवं विजय जय घोष के साथ समापन किया।