हिमंत बिस्वा सरमा पूर्वोत्तर में बीजेपी के मजबूत नेता माने जाते हैं. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. असम में मदरसों पर सख्त एक्शन के बाद गृह मंत्रालय ने सरमा की सिक्योरिटी को लेकर समीक्षा की थी.

53 वर्षीय सरमा उत्तर पूर्वी राज्यों में अपने दौर के लिए अब तक सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट द्वारा प्रदान की गई जेड कैटेगरी की सुरक्षा का लाभ उठा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि हालिया सुरक्षा समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को निर्देश दिया है कि वह पूरे भारत में सरमा की सुरक्षा को जेड-प्लस की टॉप कैटेगरी में अपग्रेड करे. वीआईपी के लिए सिक्योरिटी कवर की विभिन्न श्रेणियों में X, Y, Y+, Z, Z+ सुरक्षा शामिल हैं. जबकि सबसे टॉप लेवल की सुरक्षा ‘SPG’ प्रधानमंत्री को दी जाती है. पीएम नरेंद्र मोदी को इस समय स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सिक्योरिटी कवर मिला हुआ है.

पूर्वोत्तर में बीजेपी के मजबूत नेता

हिमंत शर्मा पूर्वोत्तर में बीजेपी के मजबूत नेता माने जाते हैं. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) पर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा का हिस्सा बन चुके हैं. असम में मदरसों पर सख्त एक्शन के बाद गृह मंत्रालय ने सरमा की सिक्योरिटी को लेकर समीक्षा की थी, जिसके बाद यह फैसला सामने आया है.