आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा ताजमहल के आसपास 500 मीटर तक व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। इसके विरोध में व्यापारियों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। आज भी व्यापारियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया, उन्होंने विरोध में काले झंडे भी लहराए।

सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को ताजमहल की चारदीवारी की 500 मीटर की परिधि में सभी व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसके पालन में आगरा विकास प्राधिकरण ने व्यवसायिक गतिविधियां बंद करा दी हैं।  विरोध में व्यापारियों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार शाम को 5:00 बजे ताजमहल के पूर्वी गेट के पास व्यापारियों ने मानव श्रृंखला बनाई। हमारी रोजी रोटी मत छीनो के नारे लगाए। प्रदर्शन में संजय अरोड़ा, चेतन, पंकज बघेल, राकेश अग्रवाल, कुलदीप शिवहरे, पंकज बघेल, सिद्धार्थ, अजय, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।