आगरा: मलपुरा थाना क्षेत्र में 30 साल पुराने देवी मंदिर की मूर्ति शरारती तत्वों ने खंडित कर दी है।  लोगों को यह बात पता चलने पर वहां तनाव की स्थिति बन गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मंगलवार सुबह पूजा करने के लिए जब लोग धनौली स्थित मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूर्ति क्षतिग्रस्त थी। धीरे-धीरे यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि धनौली में पहले भी मूर्ति खंडित करने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद थाना पुलिस बिल्कुल सक्रिय नहीं थी। बताया जाता है कि थाना प्रभारी को अधिकारी मजबूरी में चार्ज दिए हुए हैं।