असम वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन की रोहा शाखा समिति आगामी एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस उद्जापन की तैयारियों जोरशोर से कर रही है।
रोहा शाखा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के अध्यक्ष मनोरमा भुंया और सचिव बिनोवा राजवंशी ने दी जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में प्रातःनौ बजे रोहा शाखा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन की अध्यक्षा मनोरमा भुंया द्वारा झंडारोहण और कार्यकरी अध्यक्ष जतींद्र कुमार पारै,मुख्य सलाहकार हिरण्यनारायण बोरा और सलाहकार कमल चन्द्र शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही असम वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के राज्यिक कार्यनिर्वाहक सदस्य मनिराम नाथ और रोहा शाखा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के उपाध्यक्ष भवेन चन्द्र दास द्वारा स्मृति तर्पण करने के पस्चात साढे दस बजे से मनोरमा भुंया की अध्यक्षता में खुली सभा का आयोजन होगा।सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर नगांव महाविद्यालय के पुर्व अध्यक्ष डां.खर्गेश्वर भुंया और विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के पुर्व संयुक्त संचालक डां.दीपक कुमार बरुवा उपस्थित रहेंगे।साथ ही ईस उपलक्ष में पद्मकांत नाथ,मनोरम कोंवर, जुलेन सईकीया,शशिप्रभा डेका और देहेश्वरी दास का अभिनंदन ज्ञापन किया जायेगा।