जेसीआई मोरान ऑनर्स के सौजन्य से नवरात्रि के पावन अवसर पर मोरान मे बॉलीवुड डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
जे सी आई मोरान ऑनर्स के सौजन्य से नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के रेलवे लाइन के निकट स्थित एम.आर.एम वेंचर्स के हाॅल मे कल साम बॉलीवुड डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। डांडिया नाइट का शुभारंभ अशोक पसारी और उनके परिवार तथा जे सी आई इंडिया जोन XXV के जोन संयोजक जेसी रचिता भरतिया, जेसी आई डिब्रूगढ़ रॉयल्स के आई.पी.पी जेसी नेहा सिंघानिया और डिब्रूगढ़ के जाने माने इंटीरियर डिजाइनर, वास्तु सलाहकार एवं समाज सेविका श्रीमती सपना बजाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात दिव्या बेड़िया, डिंपी मोर, सेजल अग्रवाल और प्रिंसी तोदी अग्रवाल द्वारा स्वागत नृत्य पेश कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस कार्यक्रम में लगभाग 250 लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ पारंपरिक वेश-भूषा धारण कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया। नगांव से आमंत्रित डीजे मणि की धुन पर सभी ने जम कर डांडिया नृत्य का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के दौरान अशोक पसारी, डिब्रूगढ़ से पधारे सभी अतिथि एवं सभी स्पॉन्सर्स का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमे निर्णायक के रुपमें जेसी रचिता गाड़ोदिया, श्रीमती सपना बजाज और जेसी नेहा सिंघानिया ने किया। प्रतियोगिता में विजेता क्रमशः
बेस्ट ग्रूप - विभा बेड़िया, स्वीटी शर्मा, रिंकी अग्रवाल, विनीता जालान, अर्चना गाड़ोदिया, ममता शर्मा, रेखा पोद्दार, विनीता अग्रवाल, आंचल बेड़िया, खुशबू जैन, बेस्ट कपल - डिंपी मोर व दिव्या बेड़िया, बेस्ट सिनियर कपल - विकास पसारी एवं लीला पसारी, बेस्ट चाइल्ड(मेल) - निमेश अग्रवाल, बेस्ट चाइल्ड (फीमेल)- अनाया पसारी, बेस्ट बाॅय - ओजस जालान, बेस्ट गर्ल - शगुन शर्मा, बेस्ट मेल - राहुल तोदी, बेस्ट फीमेल - दिशा अग्रवाल शामिल है । इन सभी को चांदी के सिक्के एवं अन्य उपहारों से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष जेसी अभिषेक मोर और जेसी बिभा बेड़िया ने बड़े ही सुचारु एवं ख़ूबसूरती के साथ किया। सचिव जेसी राहुल पसारी और कार्यक्रम के वी पी जेसी विवेक पसारी ने बताया की बीते दो वर्ष लॉकडाउन मे डांडिया कार्यक्रम ना कर पाने के वजह से इस वर्ष लोगों में ज्यादा उत्साह था और सभी ने डांडिया नृत्य द्वारा माता रानी को रिझाते हुए नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी के श्री चरणो में सभी मोरान वासियों के लिए मंगल कामना की। अंत मे जेसीआई ऑनर्स के अध्यक्ष अभिषेक मोर, सचिव राहुल पसारी, कोषाध्यक्ष अरविंद पसारी और सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाने में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।