नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज वित्त वर्ष 24 के अपने पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजों के मुताबिक एसबीआई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 178 प्रतिशत प्रॉफिट हुआ है।
जून तिमाही में एसबीआई का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 178 प्रतिशत बढ़कर 16,884 करोड़ रुपये रहा हुआ। जो 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,068 करोड़ रुपये था। एसबीआई ने बताया कि बैड लोन में कमी और ब्याज आय में सुधार से एसबीआई का प्रॉफिट बढ़ा है।
24 फीसदी से ज्यादा बढ़ा NII
नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) सालाना 24.7 प्रतिशत बढ़कर 38,904 करोड़ रुपये हो गई। नियामक फाइलिंग के अनुसार, 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,08,039 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,989 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान बैंक ने 95,975 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 72,676 करोड़ रुपये थी।
एनपीए में आई कमी
बैंक की ग्रौस नॉन- परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) जून के अंत में गिरकर 2.76 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 3.91 प्रतिशत थी। जून 2023 में नेट एनपीए भी कम होकर 0.71 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1 प्रतिशत था।
दो गुना बढ़ा कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट
कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट की बात करें तो एसबीआई का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट भी दो गुना बढ़कर 18,537 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,325 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,32,333 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 94,524 करोड़ रुपये थी।