आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।पूरे देश में "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत चल रहे समारोह के मद्देनजर आज 01.08.2022 को रेल सुरक्षा बल की मोटरसाइकिल रैली को साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से डीजीपी गुजरात पुलिस श्री आशीष भाटिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रैली में विशेष वर्दी में 20 बुलेट सवार और 20 पिलियन्स 11 दिन में लगभग 1430 किमी की दूरी तय करने के मिशन पर निकले है। यह मोटरसाइकिल रैली अन्य अर्धसैनिक बलों की सामूहिक बाइक रैली में शामिल होने के लिए 11.08.2022 को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में समाप्त होगी। बाइक रैली गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से होकर गुजरेगी।

इस अवसर पर एडीजी/इंटेलिजेंस गांधीनगर श्री अनुपम सिंह गहलोत, आईजी-कम-पीसीएससी/आरपीएफ/पश्चिम रेलवे श्री प्रवीण चंद्र सिन्हा, डीआरएम श्री तरुण जैन,वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री सरफराज अहमद एवं रेल अधिकारी एवं कर्मचारी व प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

****** पत्रकार रवि बी . मेघवाल sms news @social _media_dandesh #sms