मारवाड़ी सम्मेलन के मोरानहाट शाखा के सौजन्य से श्री अग्रसेन जी महाराज की पावन जयंती का उत्सव आयोजित
मारवाड़ी सम्मेलन की मोरानहाट शाखा द्वारा कल साम अग्रवाल समाज के जन्मदाता महाराजा अग्रसेन जी महाराज की पावन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें महाराजा अग्रसेन जी के अवदानों तथा इतिहास पर सभासदों द्वारा प्रकाश डालते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। इससे पहले महाराजा अग्रसेन जी महाराज की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण किया गया तथा सभी सभासदों द्वारा बारी बारी से आकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। आज की सभा का संचालन समिति अध्यक्ष अशोक पसारी की उपस्थिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन भरतिया द्वारा किया गया। सचिव बिरेन अग्रवाल द्वारा सभी सभासदों का स्वागत करते हुए सभा की उद्देश्य व्याख्या की गई। सभा की अगली कड़ी में समिति सदस्य पवन मोर द्वारा विशेष अभिनंदन समारोह का संचालन किया गया। इस दौरान स्वर्गीय हरिप्रसाद अग्रवाल द्वारा अपने समाज के लोगों की अंत्येष्ठि कार्यक्रम में अपने जीवनकाल में लगभग 200 से ज्यादा सामाजिक दाह संस्कार को अंजाम देने के अवदान को स्मरण करते हुए उनके वरिष्ठ भ्राता गोबिंद अग्रवाल, भाभी, पत्नी तथा पुत्र अंकुश अग्रवाल को सार्वजनिक रूप से फूलाम गमछा पहनाकर, साल प्रदान करते हुए तथा झांपि पहनाकर एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें उन्हें मारवाड़ी समाज बंधु के अलंकरण से सम्मानित किया गया था। अगले चरण में स्वर्गीय दीनदयाल सुरेका द्वारा पुराने जमाने में समाज सेवा तथा धार्मिक क्षेत्र में दिए गए अवदानो को स्मरण करते हुए सभा में उपस्थित उनके दोनो पुत्र रामनीवास सूरेका तथा बीमल सुरेका और पौत्र शंभू सुरेका को उनके प्रतिनिधि स्वरूप शाल ओढ़ाकर, फुलाम गमछा पहनाकर, जापि पहनाकर तथा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनको " समाज की धार्मिक धरोहर " के सम्मान से नवाजा गया। इस विशेष अभिनंदन की अंतिम कड़ी के रूप में स्वर्गीय बनवारीलाल गाड़ोदिया द्वारा समाज सेवा तथा धार्मिक सेवा के क्षेत्र में दिए गए बहुमूल्य योगदान का उल्लेख करते हुए उनके प्रतिनिधि स्वरूप उनके ज्येष्ठ पुत्र ओमप्रकाश गाड़ोदिया, पुत्रवधू श्रीमती कांताजी तथा पौत्र अरविंद गाड़ोदिया का नागरिक सम्मान करते हुए जापि, फुलाम गमछा, शॉल ओढ़ाकर तथा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनको " मारवाड़ी समाज अमूल्य निधि " सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर तीनों परिवार द्वारा इस सम्मान हेतु सम्मेलन का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि वो इस सम्मान को प्राप्त करके अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। फिर सम्मेलन परिवार के वरिष्ठ सदस्य जगदीश पोद्दार, श्यामलल मोर, सत्यनारायण खाखोलिया, ओमप्रकाश अग्रवाल तथा पीठासीन सभापति अर्जुन भरतिया का फूलाम गमछा से सम्मान किया गया। सभा के अंतिम चरण में कुछ सभासदों के सुझावों को लेते हुए सचिव बिरेन अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। फिर सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गई। इस आशय की जानकारी सचिव बिरेन अग्रवाल द्वारा प्रेषित की गई है।