दक्ष प्रजापति समाज की बैठक का हुआ आयोजन
नैनवां।दक्ष प्रजापति विकास एवं सेवा संस्थान नैनवा के तत्वाधान मे प्रजापति समाज चोखला की बैठक प्रजापति समाज छात्रावास नैनवा मे संस्थान अध्यक्ष दिलखुश पोटर की अध्यक्षता मे आयोजित की हुई।बैठक मे आय व्यय, छात्रावास निर्माण मे समाज के विभिन्न वर्ग के लोगो की सहयोग राशि और छात्रावास मे चारदीवारी, सुलभ शौचालय, टिनशेट स्टोर सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाने आदि प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया।बैठक मे कोषाध्यक्ष नर्रोतम प्रजापति, सोहन लाल, रुपनारायण,प्रवक्ता महावीर प्रजापति, जगदीश, कन्हैया लाल, उत्सव लाल,रमेश प्रजापति, रामपाल प्रजापति सहित अन्य समाज बंधु बैठक मे उपस्थिति रहे।