जिंतूर, 23 सितंबर,,,
इंजिनिअर पती रिटायर रजिस्टार ससुर और सास ने विवाहिता को किया घर से बेदखल
मायके से दस लाख लें आने की मांग को लेकर एक 29 वर्षीय विवाहिता को किया घर से बेदखल किये जाणे की घटना घटी है जिंतूर पुलिस थाने मे 20 सितंबर को आरोपी पति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सुत्रो के अनुसार जिंतूर मायके निवासी मयुरी का विवाह वर्ष 2021मे 20 मई को नांदेड निवासी इंजिनीअर विनायक बच्चेवार इन्फोसिस कंपनीने मे पुणे मे नोकरी करता है इन्हीके साथ हुआ था। मयुरी के माता-पिता ने अपनी बेटी की विवाह मे घर-संसार उपयोगी सामान,सोने-चांदी के गहंने देने के साथ विवाह के करीब 20 लाख रुपए का खर्च किया था। लेकिन विवाह के बाद आरोपी पति विनायक बच्चेवार, ससुर दत्तात्रय बच्चेवार रिटायर सब रजिस्टर, सास सुनंदा दत्तात्रय बच्चेवार नांदेड साथ मिलकर मायके से दस लाख रुपए लें आने की मांग को लेकर हमेशा मयुरी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। एक दिन अपनी दस लाख रुपए की मांग को लेकर मयुरी को घर से बेदखल कर दिया। मयुरी विनायक बच्चेवार की शिकायत पर आरोपी पती सहित सास-ससुर के खिलाफ भादंवि की धारा 498 (अ), 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। ऐसें इंजिनियर पती और रिटायर अधिकारी रहा ससुर की कारनामे की चर्चा जोरो से है