25 लाख की रंगदारी मांगने वाली आजाद गैंग धरी गई: 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश महेश कुम्भकला गिरफ्तार।

नीमकाथाना डीएसटी टीम ने की कार्रवाई, भाजपा नेता से मांगी थी 25 लाख की फिरौती।

नीमकाथाना भाजपा नेता और खनन कारोबारी से 25 लख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में जिला स्पेशल टीम और थोई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आजाद गैंग के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश महेश कुम्भकला और शरण देने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

नीमकाथाना जिला स्पेशल टीम और साइबर सेल ने टीम गठित कर उच्च अधिकारियों ने निर्देशन में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए बाड़मेर, बीकानेर और जयपुर में जगह जगह दबिश दी। वही शुक्रवार देर रात को डीएसटी टीम और थोई पुलिस ने मुख्य आरोपी महेश कुम्भाकला निवासी ढाणी कुम्भाकाला पुरानाबास, और आरोपी को शरण देने वाले सुनील कुमार नटवाडिया निवासी झालरा गोविंदपुरा, मुकेश कुमार निवासी त्रिलोकपुरा और सुनील कुमार निवासी त्रिलोकपुरा को चीपलाटा की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने में जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और साइबर सेल से बनवारी लाल की विशेष भूमिका रही। वही पुष्पा टू ऑपरेशन के तहत आरोपियों की थाने में परेड करवाई गई। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महेश पर विभिन्न स्थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज है। 

यह था मामला।

1 अक्टूबर की रात को प्रीतमपुरी में स्थित क्रेशर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश वहां पर पहुंचे क्रेशर पर काम कर रहे मजदूरों को धमकी भरा लेटर हाथ में थमाया और बोले की भाजपा नेता दौलत राम गोयल और उसके छोटे भाई महेंद्र गोयल को कह देना कि अगर कांटा चलना है तो 25 लख रुपए फिरौती देनी होगी नहीं तो जान से मार देंगे। बदमाश भागते हुए क्रेशर पर दो बार फायरिंग भी कर दी थी जिसमें क्रेशर मजदूर बाल बाल बच गया था। 

अब तक यह आरोपी हो चुके गिरफ्तार।

ग्यारसीलाल पुत्र कालूराम जाट निवासी प्रीमपुरी, संदीप सौलेत उर्फ सुखा शुटर पुत्र कालूराम जाट निवासी प्रीथमपुरी, अभिषेक पुत्र बाबुलाल यादव निवासी निवाण देवथला खेजडोली, प्रदीप यादव पुत्र सुलतान यादव निवासी करडका, अभिषेक यादव पुत्र बाबूलाल निवासी देवथला खेजडोली, रामसिंह उर्फ सुरेंद्र पुत्र रामचंद्र बागडिया निवासी सराय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

यह रहे टीम में शामिल।

थाना अधिकारी इन्द्राज सिंह, स्पेशल टीम उपनिरीक्षक सरदारमल,सीताराम,फूलचन्द, स्पेशल टीम से दिनेश,बनवारीलाल साइबर सेल, प्रभुदयाल, सीताराम, मुकेश, संजय सिंह, रामु सैनी, बलबीर सिंह, विधाधर,अनिकेत, राजेन्द्र, बलवीर, रोहिताश, सागरमल टीम में शामिल रहे। गिरफ्तार करने में जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और साइबर सेल के बनवारी लाल की विशेष भूमिका रही।