मोरान के बिमल अग्रवाल का मोरान में विशेष अभिनंदन
श्री मारवाड़ी दातव्य औषधालय डिब्रूगढ़ के एक्जीक्यूटिव काउंसिल चुनाव में मोरान के बिमल अग्रवाल ने भारी मतों से जीत दर्ज की
गत दिनांक 18 सितंबर वार रविवार को डिब्रूगढ़ आरोग्य भवन परिसर में अपराह्न 4 बजे से संध्या 6.30 बजे तक आगामी 3 वर्षीय कार्यकाल हेतु 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। इस बार इस चुनाव की विशेषता यह थी कि मोरानहाट से वहां के सामाजिक कार्यकर्ता बिमल जी अग्रवाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। जब आधी रात के वक्त लगभग 12 बजे के आसपास 14 राउंड की गिनती समाप्ति पर चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बिमल जी अग्रवाल को चौथे स्थान पर कुल 235 मतों के साथ विजय घोषित किया गया तो वहां मौजूद मोरान के साथियों तथा डिब्रूगढ़ के समाज में खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी ने इस जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की। मोरान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा तुरंत बिमलजी का अभिनंदन फूलाम गमछा पहनाकर किया गया। बिमल अग्रवाल ने वहां अपना संबोधन रखते हुए इस जीत का सेहरा मोरान तथा डिब्रूगढ़ के साथियों पे बांधते हुए सभी मतदाताओं तथा राजेनजी लोहिया और अनिल जी पोद्दार का आभार व्यक्त किया तथा सभी को आश्वासन दिया की वो पूरी निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ समिति तथा संस्था के हित में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे। दूसरे दिन 19 सितंबर को भी अविराम रूप से बिमल अग्रवाल के पास बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। इसी क्रम में व्यक्ति विशेष के अलावा विशेष रूप से मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय समिति तथा मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय समिति द्वारा भी उनको इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। 21 सितंबर को संध्या मोरान के श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर में आयोजित की गई श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की आम सभा में बिमल अग्रवाल का मोरान की विभिन्न सामाजिक तथा धार्मिक सास्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्यत श्री राधाकृष्ण विवाह भवन समिति, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, मारवाड़ी सम्मेलन, मोरान संगीतमय सुंदरकांड समिति, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मोरान लायन्स क्लब, जेसीआई मोरान तथा मारवाड़ी युवा मंच परिवार हैं। पवन मोर ने अपने संबोधन में कहा की बीमल अग्रवाल की जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है तथा मोरान समाज की एकजुटता की मिशाल है। उन्होंने बिमल जी की कार्य क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी का साथ उनको सदेव प्राप्त था और रहेगा। हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में बिमल अग्रवाल ने अपनी जीत पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रहेगी कि मैं अपने कृत्यों से समाज को गौरवान्वित करता चलूं। आरोग्य भवन के उतरोतर विकाश तथा बेहतरी के लिए मेरे दिमाग में कुछ अच्छी अच्छी सोच और योजनाएं है तथा जिनका खुलासा मैं हमारी प्रथम कार्यकारिणी में करूंगा। बिमल अग्रवाल ने अपने मोरान समाज रूपी साथियों के साथ साथ अपने परिवार को भी इस जीत हेतु बधाइयां और साधुवाद दिया।