मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर गोरखपुर में भी उनको चाहने वाले शोक में डूबे।
रुला कर चला गया सबको हंसाने वाला, बहुत याद आएंगे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव।
गोरखपुर 21 सितम्बर। राष्ट्रीय सेवा परिषद एवं डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयुक्त तत्वधान में मशहूर कॉमेडियन व उत्तर प्रदेश विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के निधन पर सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि व शोक सभा का आयोजन किया गया ।
इस दुख दुख के अवसर पर सभी ने उत्तर प्रदेश की शान और देश के अनमोल रत्न , हास्य के बेताज बादशाह का यूं जाना हम सभी को बेहद दर्द दे रहा है। भगवान चित्रगुप्त जी आपको अपने साथ दैवलोक में जगह दे ।समस्त कला प्रेमी जनमानस आपसे प्यार करते रहेंगे । राजू भैया आप हम सभी को रुला गए। आपसे हम लोग हंसाने की आशा में बैठे थे। हम सभी आपको श्रधांजलि देते है। राजू श्रीवास्तव जी अमर है। मृत्यु सिर्फ श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव जी (राजू भैया का असली नाम) की हुई है। क्योंकि राजू श्रीवास्तव जैसे लोग कभी मरते नही, अपने चाहने वालो के दिल मे रहते है। हम सभी बेहद दुखी है।
लंबी बीमारी के पश्चात आपका निधन दुखद है। आपने लोगों को हंसाया लेकिन जाते जाते रुला कर चले गए। आपका जाना किसी को भी अच्छा नहीं लगा। आपके जाने से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें यही प्रार्थना है। हास्य कलाकार के रूप में आप सदैव हमारे बीच रहेंगे। आपको अंतिम प्रणाम। विनम्र श्रद्धांजलि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ब्रहमचारी ने किया श्रद्धांजलि सभा का संचालन मंजीत कुमार श्रीवास्तव (सप्पु बाबू) ने किया।
आज के श्रद्धांजलि व शोक सभा में प्रमुख रूप से डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष व (प्रसिद्ध शिक्षाविद व विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र, सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज), इंजीनियर रंजीत कुमार रंजीत कुमार (रेलवे एक्टिविस्ट), इंजि.संजीत कुमार (मुखिया, मांगलिश इंफ्रा) अनिल कुमार मिश्रा ,राजेश मेहता,मनीष रंजन,अमित कुमार श्रीवास्तव,कृष्ण कुमार चौधरी अनिकेत सिंह ,सुनील कुमार चौधरी, परशुराम यादव मनीष चंद पंकज कुमार इंजी,अनुभव श्रीवास्तव ,इंजी. प्रखर श्रीवास्तव, इंजी.दिव्यांश मास्टर मंगीरिश ,मास्टर मानित सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे।