पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल द्वारा 16 सितम्बर-2022 से 30 सितम्बर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत 16 सितम्बर, 2022 को अधिकारियों, रेल कर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ हुयी। स्वच्छता पखवाड़े में रोजाना अलग अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है |
दिनांक 17.09.22 और 18.09.22 शनिवार एवं रविवार को “स्वच्छ स्टेशन “दिवस के रूप में मनाया गया जिनमें सभी स्टेशनों पर गहन साफ सफाई के साथ बिजली के उपकरण, आस पास के क्षेत्र की सफाई एवं सोलर प्रणाली की कार्य दक्षता सुनिश्चित की गई| साफ़ सफाई/ प्लास्टिक प्रदूषण/ एकल उपयोग पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने सबंधित पेंटिंग/ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | स्टेशन,कार्यालयों / रेलवे परिसर, प्लेटफोर्म, पैदल पुल इत्यादि पर गन्दगी फेलाने वालों को समझाने के साथ दण्डित भी किया गया। साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा लगातार स्वच्छता से संबंधित उद्घोषणा भी करायी जा रही है, जिससे यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के सहयोग से रक्त दान कैम्प का आयोजन किया गया जिनमे 58 यूनिट रक्त दान हुआ| यात्रियों को बैनर पोस्टर एवं सभी रेलवे स्टेशनों पर जन उदघोषणा के माध्यम से स्वच्छता बनाये रखने एवं कचरे के उचित प्रकार से निपटारे के लिए जागरूक गया।