अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा व्यास पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में सर्वभाषा साहित्यकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती व मां भारती के चित्रों के समक्ष मुख्य अतिथि योगीराज योगी के दीप प्रज्वलन से हुआ। परिषद अध्यक्ष रवि जैन ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार रामगोपाल राजा को साहित्य सम्मान पुरस्कार तथा राजस्थानी भाषा के लिए रामकुमार भारद्वाज, संस्कृत भाषा के लिए अंजनी कुमार शर्मा व कवयित्री मधु मनमौजी तथा हाड़ौती भाषा के लिए गिरजेश वैष्णव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवयित्री मधु मनमौजी की सरस्वती वन्दना से हुआ़। बाद में वरिष्ठ साहित्यकार रामगोपाल राजा, रामकुमार भारद्वाज, खुमान सिंह परिहार, गिरिजेश वैष्णव, रवि जैन, अजय जयहरि, पंकज सोलंकी, रानी रावल ने अपनी श्रेष्ठ रचनाएं प्रस्तुत कर काव्य गोष्ठी को ऊंचाइयां दी।