Jio Airtel और VI का सिम एक्टिव रखने के लिए यूजर्स को अब पहले की तुलना में ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। रिचार्ज प्लान महंगा होने के बाद अगर आप सिर्फ सिम एक्टिव रखने के लिए जियो एयरटेल या वीआई का कोई सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो यहां ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ने ही अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने 15 से 20 प्रतिशत तक रिचार्जों की कीमतें बढ़ा दी हैं। जिस प्लान के लिए पहले 239 रुपये देने होते थे, अब वही 299 रुपये का हो गया है।
ऐसे में सिम एक्टिव रखने के लिए यूजर्स को बहुत दिक्कत आ रही है। लेकिन Jio, Airtel और VI का सिम एक्टिव रखने के लिए कुछ ऐसे प्लान हैं, जो यूजर्स का काम बना सकते हैं।