आगरा: इन दिनों बच्चों को काफी तेज बुखार आ रहा है। एक बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में बीमार बच्चों की भरमार है। फतेहपुर सीकरी में तीन दिन में दो बच्चे बुखार से मर गए हैं। करीब 10 बच्चे बीमार चल रहे हैं। 

फतेहपुर सीकरी के गांव हंसपुरा में तीन दिन के अंदर बुखार से दो बच्चों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को गांव का सर्वे किया।गांव में तीन दिन तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। सोमवार दोपहर कुंवर सिंह के पांच वर्षीय पुत्र सुंदर व बुधवार सुबह मुकेश की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी की मौत हो गई थी। बुधवार की सुबह मुकेश कुमार की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी ने दम तोड़ दिया। शिवानी को बुखार आ रहा था। सीकरी के गांव दयोरेठा में भी 10 वर्षीय बालिका की मौत हुई है। लगातार बच्चों की मौतें होते देख ग्रामीणों के बीच में दहशत मची हुई है।