आगरा: भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत बरौली अहीर ब्लाक के अंतर्गत गांव मदरा में संपन्न हुई। पंचायत के बाद एक दर्जन से अधिक किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया की अध्यक्षता में सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में किशन सिंह यादव, बंसी यादव, नोहवत सिंह, सियाराम, वीरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, मुकुट सिंह,अशोक कुमार, राम नरेश यादव, सुखराम सिंह, इमरती लाल, प्रमोद कुमार, प्रताप सिंह, बंटी यादव, अशोक कुमार, सर्वेश यादव, श्रीपत जाटव, कमलेश नेताजी, अशोक जाटव, विष्णु शर्मा सहित सभी ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) में आस्था दिखाई। इस दौरान नए सदस्यों ने भाकियू को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस मौके पर भाकियू के जिला महासचिव कृपाल सिंह फौजदार व जिला प्रचार मंत्री केशव राजपूत सहित कई मौजूद रहे।