सचिन पायलट पर मैंने इसलिए आरोप लगाया है क्योंकिकि जो लोग उनके साथ रहते हैं या उनके नारे लगाते हैं, वही लोग मेरे ऊपर चप्पल फेंक रहे थे. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने मंच पर खूब मजे लिए और अब ट्वीट कर मजे ले रहे हैं.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

खेल मंत्री ने सोमवार को घटना के बाद ट्वीट किया था- मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट अगर मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है.जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं.

पुलिस ने 5 के खिलाफ दर्ज किया केस

पुष्कर में मंत्री पर जूते-चप्पल फेंकने के मामले को पुलिस ने खुद संज्ञान ले लिया है. उसने इस मामले में पांच नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी गोपाल गुर्जर, गिरधारी गुर्जर, सांवर लाल गुर्जर, विक्की गुर्जर, जगमाल गुर्जर के खिलाफ उत्पात मचान, झंडे दिखाने, बोतल फेकने, मंच पर चप्पल फेकने के आरोप में धारा 353-427-352-143-336 में केस दर्ज किया है. एएसआई श्रवण कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.