Electric Two-Wheelers 2024 साल 2024 में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हुए है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती रेंज पावर और किफायती कीमतें यह साबित कर रही हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भविष्य बहुत उज्जवल है। आइए जानते हैं कि साल 2024 में भारत में कौन-कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हुए।
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बहुत से लोग तो अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की जगह पर इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से अब वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। वहीं, साल 2024 में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हुए हैं। आइए जानते हैं कि इनके बारे में।
1. Bajaj Chetak
कीमत- 1.20 लाख से लेकर 1.27 लाख रुपये तक।
हाल ही में बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया है। इसे दो वेरिएंट में लेकर आया गया है। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो 3501, 3502 और 3503 है। अभी तक इसके टॉप-स्पेक चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपये और मिड-स्पेक 3502 की कीमत 1.20 लाख रुपये है। इसमें लगी हुई बैटरी फुल चार्ज होने पर 153 किमी तक की रेंज देती है।