आगरा: सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा का मनचलों ने घर से निकलना भी दुश्वार कर दिया है। वह जब जब घर से निकलती है तो मनचले उसका पीछा करते हैं। छात्रा काफी तनाव में हैं। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र में रहने वाली किशोरी कक्षा नौ में पढ़ती है। किशोरी का कहना है कि वह स्कूल से जब भी घर आती है और घर से स्कूल जाती है तो 2 मनचले उसका पीछा करते हैं, उसे गंदे गंदे इशारे करते हैं। कई बार पेर मारकर उसे गिराने की कोशिश भी की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।