आगरा: फतेहपुर सीकरी में ग्रह कलेश के चलते पति और पत्नी एक पेड़ पर फंदे पर लटक गए। पति की मौत हो गई। रस्सी पर वजन बढ़ने की वजह से रस्सी टूट गई और पत्नी की जान बच गई।
गांव घिलोय में गृह क्लेश से तंग दंपती ने घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित एक पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाया और दोनों एक साथ झूल गए। इस दौरान पति की मौत हो गई, वहीं रस्सी टूटने से पत्नी बच गई। घटना को देख मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।