राजस्थान में इस बार हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार एक के बाद एक एक्टिव हुए मानसून सिस्टम की वजह से जून से लेकर 7 सितंबर तक खूब बारिश हुई। हालात ये रहे कि बारिश का कोटा जो सितंबर के तीसरे-चौथे सप्ताह तक पूरा होता है वो डेढ़ महीने पहले 17 अगस्त को ही पूरा हो चुका।प्रदेश में इस बार इतनी बारिश हुई कि 33 में से 30 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। यहां तक कि रेगिस्तान में भी इस बार पूरे सीजन में औसत से दोगुना बारिश हुई। जैसलमेर में 139.85% ज्यादा बारिश हुई।वहीं दौसा, करौली, टोंक और सवाई माधोपुर में 1 हजार एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 7 सितंबर तक के आंकड़े देखें तो 33 में से झालावाड़, डूंगरपुर और सिरोही ही ऐसे जिले है, जहां मानसून की बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ।हालांकि, अभी सितंबर के तीन सप्ताह की बारिश होनी और शेष है और संभावना है कि इन जिलों में भी मानसून की बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा।