प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में एक कारोबारी के घर 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है. ये कार्रवाई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. आरोप है कि एक मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स (E-Nuggets) के प्रोमोटर्स ने करोड़ों रुपये की ठगी की गई. ED ने छापेमारी के बाद जो तस्वीर जारी की है उसमें 2 हजार, 500 और 100 के नोटों का अंबार लगा हुआ है.ये पैसे कोलकाता के एक कारोबारी आमिर खान के घर से बरामद हुए हैं. करोड़ों रुपये 5 ट्रंक में छिपाकर रखे गए थे.

E-Nuggets ऐप ने लोगों को धोखा दिया?

छापेमारी के बाद ED ने एक बयान जारी किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोलकाता के रहने वाले कारोबारी निसार अहमद खान के बेटे आमिर खान ने ई-नगेट्स ऐप डेवलप किया था. आरोप है कि यह गेमिंग ऐप लोगों के साथ फ्रॉड करने के इरादे से ही बनाया गया था. शुरुआत में ऐप के यूजर्स को कमीशन दिया जाता था और ऐप के वॉलेट से पैसों को निकाला जा सकता था. इससे ऐप पर लोगों ने भरोसा किया.