दरंग ज़िले के अभिभावक मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने आज मंगलदे बिधान सभा समष्टि के अंतर्गत खारुपेटिया में लगभग 24 करोड़ रुपैया लागत से निर्माण होने बाला मंगलदे आदर्श महिला महाविद्यालय का बिधिवत आधारशिला रखा मंत्री जोगेन मोहन , सांसद दिलीप सैकिया , मंगलदे के बिधायक बसंत दास , दलगाँव के बिधायक मजीबुर रहमान , सिपाझार के बिधायक डॉ परमानन्द राजबंशी , असम मीन उन्नयन निगम के अध्यक्ष गुरुज्योति दास , जिला उपायुक्त प्रणव कुमार शर्मा , जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार सैकिया सहित बिभागीय अधिकारियो और सेकड़ो स्थानीय लोगो एव छात्रों के उपस्थिति में मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बिधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर इस परियोजना का बिधिवत आधारशिला रखा मंत्री