आगरा: सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक कार में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। आरोपी यह सब हरियाणा से लेकर आए थे और बिहार के लिए लेकर जा रहे थे।
स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार और इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही को सूचना मिली कि मथुरा की ओर से कुछ लोग शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर चेकिंग शुरू कर दी। जैसे ही उन्हें मुखबिर द्वारा दिए गए नंबर की गाड़ी आते हुए दिखी उन्होंने उसे रोक लिया। गाड़ी में बैठे हुए 3 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। तीन में से 2 लोग रोहतक और एक झज्जर का रहने वाला है। आरोपियों ने अपनी गाड़ी पर नंबर प्लेट भी फर्जी लगाई हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराब बंद है। इसलिए वहां पर वह इसकी बिक्री के लिए जा रहे थे। क्योंकि वहां पर बहुत अच्छा पैसा मिल जाता है।