माननीय सांसद अहमदाबाद पश्चिम, डॉ॰ किरीट पी. सोलंकी, माननीया सांसद राज्यसभा, डॉ॰ अमी याग्निक एवं माननीय महापौर,अहमदाबाद श्री किरीट परमार ने आज दिनांक 09 सितंबर 2022 को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और दो एस्केलेटर्स का लोकार्पण किया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री तरुण जैन ने माननीय सांसद डॉ॰ किरीट पी. सोलंकी, माननीया सांसद डॉ॰ अमी याग्निक एवं माननीय महापौर श्री किरीट परमार का स्वागत किया। तथा इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री जैन ने जानकारी देते हुए बताया की अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर लगभग 1.50 करोड़ रु. की लागत से दो एस्केलेटर्स लगाये गए है। जिसका उपयोग 6000 यात्री प्रति घंटे कर सकेंगे। इन एस्केलेटर्स के लगाये जाने के उपरांत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर्स और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो गई है जिससे यात्रियों को एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर जाने में सुविधा रहेगी। खासकर दिव्यांग एवं वृद्जनों के लिए अहम उपयोगी रहेंगे।
माननीय सांसद डॉ॰ किरीट पी. सोलंकी और माननीया सांसद डॉ॰ अमी याग्निक ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल इलैक्ट्रिक इंजीनियर श्री कुमार संभव पोरवाल, मण्डल इलैक्ट्रिक इंजीनियर श्रीमती रजनी यादव सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।