Covid Cases in India: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से रोजाना सामने आ रहे कोरोना के मामलों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 7,533 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना से संक्रमित 44 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गयी है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गयी है। बीते 24 घंटे में दर्ज किये गए मौत के आंकड़े में 16 मौतें बैकलॉग से जोड़ी गयी हैं। देश में अभी 53,852 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत- Coronavirus Death Rate in India in Hindi
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 5,31,468 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक्टिव मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं। देश में कोरोना से संक्रमित इलाज करा रहे लोगों की संख्या कुल मरीजों की संख्या का 0.12 प्रतिशत है। इसके अलावा कोरोना वायरस से रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों का रेट 1.18 प्रतिशत है।
आर्कटुरस वैरिएंट का बढ़ा खतरा- Coronavirus Arcturus Variant in Hindi
देश में लगातार आ रहे नए मामलों के बीच कोरोना के एक नए वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है। केंद्र और राज्य की सरकारें इस पर नजरें बनाए हुए हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ओमिक्रोन का नया सब वैरिएंट आर्कटुरस भारत समेत सिंगापुर, यूके और यूएस जैसे देशों में फैल चुका है और इसका संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट तेजी से फैल सकता है और लोगों को बीमार करने की इसकी क्षमता भी अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा है। इस वैरिएंट से संक्रमित होने पर मरीजों में बुखार, गले दर्द और खराश, बेचैनी, मांसपेशियों में दर्द, सुस्ती और डायरिया आदि के लक्षण दिखाई देते हैंदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 वैक्सीन की कुल 220,66,59,219 डोज लगाई जा चुकी हैं।