दरंग ज़िले के दलगाँव स्थित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 210 कोबरा वाहिनी द्वारा शनिवार को वर्ष 2022 के वृक्षारोपण अभियान के तहत खारुपेटिया महाविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दलगाँव के बिधायक मजीबुर रहमान उपस्थित थे साथ ही 210 कोबरा वाहिनी के कमांडेंट अशोक कुमार , खारुपेटिया महाविद्यालय के प्राचार्य मौसमी कलिता खारुपेटिया महाविद्यालय एव केंद्रीय विद्यालय के छात्र एव महाविद्यालय के शिक्षक और 210 कोबरा वाहिनी के अधिकारी एव जवान भी उपस्थित थे वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बिधायक मजीबुर रहम द्वारा किया गया साथ ही कमांडेंट अशोक कुमार ने भी अपने हाथो से पौधा लगा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया सभी छात्रों एव 210 कोबरा वाहिनी के अधिकारियो एव जवानो ने भी वृक्षारोपण किया इस तरह महाविद्यालय परिसर में कुल 500 पौधे लगाए इस अवसर पर कमांडेंट अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में वृक्षारोपण का महत्व बताया साथ ही बताया क़ि गत वर्ष 210 कोबरा वाहिनी ने 7120 पौधे लगाया गया और इस वर्ष 10000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है उन्होंने साथ ही बताया क़ि आजादी के 75 वर्ष पुरे हो रहे है और हम 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले है इस अवसर को मनाने के लिए अमृत महोत्सव की शुरुवात की गयी और यह पल देश के सभी नागरिको के लिए खाश है भारत सरकार ने अपने देश के नागरिको को देशभक्ति प्रदर्शित करने के लिए 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक राष्ट्रीय ध्वज हर घर में फहराने का आह्वान किया है हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होना चाहिए जो क़ि देश के लिए गर्व का पल होगा इस अवसर पर बिधायक मजीबुर रहमान ने भी वृक्षारोपण का महत्व का उल्लेख करते हुए स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हर घर में तिरंगा लागाने का आह्वान किया