आगरा: आकांक्षा समिति द्वारा सोमवार को आकांक्षा सर्वोदिय परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, बाबू नगर में शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। इसके पश्चात स्कूल के छात्र-छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना व समूह नृत्य, भाषण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, आकांक्षा समिति डा. प्रीति गुप्ता ने बच्चों को बताया कि शिक्षक राष्ट्र की अमूल्य निधि है। शिक्षक ही विद्यार्थी के चरित्र निर्माण करने में सहायक होता है, तो हर विद्यार्थी का कर्तव्य बन जाता है कि वह अपने गुरु का आदर करे व सम्मान दें। यह भी बताया कि पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी स्मृति में हर जगह बड़े उत्साहपूर्वक मनाया जाता हैं। इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आकांक्षा की ओर से सरोज प्रशांत, कोषाध्यक्ष डा. अपर्णा पोद्दार, बीना पोद्दार, मीरा गुप्ता, आशु मित्तल, नीतू, रेणुका डांग, दीपा रावत, वीना खण्डेलवाल, प्रियंका, प्रतिमा किशोर, आरुषि मिश्रा, नीरू, अंजू जैन मौजूद रहे।