असम के गोलाघाट में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के अंतर्गत गोलाघाट कानू समाज, युवा समिति के सौजन्य से शनिवार को गोलाघाट नगर स्थित एनाजोरी विवाह भवन में मध्यदेशीय समाज के कुलगुरू बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मध्यदेशीय समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी की जयंती समारोह का आयोजन शनिवार को स्थानीय एनाजोरी विवाह भवन में गोलाघाट कानू समाज , युवा समिति के सौजन्य से आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा संयुक्त सचिव सह जिला अध्यक्ष सरोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अयोजित बाबा गणिनाथ जयंती समारोह का शुभारम्भ प्रातः 8:00 बजे झंडोत्तोलन एवं अभ्युदय गीत के साथ किया गया। इसके बाद विजेंद्र गुप्ता , हनुमान गुप्ता और सत्य नारायण गुप्ता ने यजमान के रूप में बाबा गणिनाथ जी महाराज का पूजन किया। इस पूजन स्थल को व्यवस्थित करने में पुष्पा गुप्ता और प्रकाश कानू का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक कानू एवं सभा का संचालन जिला अध्यक्ष सरोज कुमार गुप्ता एवं नगर कार्यकारी अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने किया । सभा के आरम्भ में उपस्थित समाज के लोगों द्वारा अपने स्वजातीय बन्धुओं की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की चिर शांति की कामना किया गया। इस आयोजन के दौरान बोकाजान, तिनसुकिया, जोरहाट, धुबड़ी, लंका, होजाई,गुवाहाटी, शिवसागर जिलों के आलावा पड़ोसी राज्यों के कोहिमा ,डिमापुर सिलीगुड़ी शहर से भी समाज के प्रतिनिधियों ने आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान सभा में तिनसुकिया जिले से कानू भवन निर्माण समिति के सचिव मदन प्रसाद गुप्ता एवं गोरखनाथ गुप्ता, शिवसागर से मध्यदेशीय असम राज्य शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,जोरहाट से दीनदयाल गुप्ता एवं जानकी देवी, होजाई से सुरेश गुप्ता,लंका से प्रभुदयाल साह, ढेकीयाजुली से अनिल गुप्ता,लंका से राम नाथ गुप्ता,धुबड़ी से अरुण कानू,बोकाजान से मुकेश गुप्ता,गुवाहाटी से महादेव गुप्ता ने आयोजन में हिस्सा लिया। सभा के आरंभ में मंच संचालक आनन्द गुप्ता ने वर्ष 2019 से 2022 के अंतराल में समाज के नव विवाहित जोड़ों को परम्परागत असमिया फूलाम गमछा पहनाकर बाबा गणिनाथ जी की प्रतिछवि भेंट कर उन सभी नव विवाहितों का अभिवादन किया । इस दौरान अपने सम्बोधन में तिनसुकिया से उपस्थित अतिथि मदन प्रसाद गुप्ता ने समाज को संगठित एवं सशक्त बनाये रखने की दिशा में अनेकानेक उदाहरण प्रस्तुत किये जिससे समाज की संस्कृति और एकता सुनिश्चित किया जा सके। इसके बाद राज्यिक कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान की दिशा में महत्त्वपूर्ण सुझाव के साथ ही समाज से जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया। उक्त समारोह में अतिथि के रुप में उपस्थित हिंदी दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल प्रहरी के जिला संवाददाता अशोक साहु को समिति की ओर से फुलाम गमछे और प्रशंसापत्र से अभिवादीत किया गया। इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होने गणिनाथ जयंती की शुभकामनाएं देते हुए गोलाघाट कानू समाज द्वारा सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सशक्त बनाने व कुशलता पूर्वक संचालन हेतु जिला अध्यक्ष सरोज कुमार गुप्ता समेत समिति के पदाधिकारियों सराहना की। इसी दौरान नगर शाखा के पूर्व अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने समाज की युवतियों की शिक्षा और महिलाओं की सशक्तिकरण अधिक महत्व देने आह्वान किया।इसके उपरांत कुलगुरु बाबा गणिनाथ जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें संजू साह गुप्ता,पूजा गुप्ता, विहान कानू ,सार्थक गुप्ता और प्रियंका कुमारी विशेष रूप से पुरस्कृत किये गए। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2019 से 2022 तक सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किये जाने के साथ ही इस वर्ष समाज के जिन छात्रों ने दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट में अच्छे अंक लाकर परिवार एवं समाज को गौरवान्वित किया उन्हें नव निर्वाचित गोलाघाट नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने अपने दादाजी स्व मोतीलाल गुप्ता की पुण्य स्मृति में स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस दौरान समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी विशेष रूप से अभिवादित किया गया। जिसमें अक्षय कुमार कानू, अवधेश कानू , अजय गुप्ता , विवेक गुप्ता , राहुल कुमार गुप्ता , राहुल कानू , विवेक प्रसाद गुप्ता , विशाल गुप्ता , दीपक गुप्ता , मनीष गुप्ता ,धर्मेंद्र गुप्ता, मानसी गुप्ता , पूजा गुप्ता , पूनम गुप्ता, स्नेहा गुप्ता,सलोनी गुप्ता , आरती गुप्ता , ममता कुमारी गुप्ता, सन्तोषी गुप्ता, आरती गुप्ता, नन्दिनी गुप्ता , नम्रता कुमारी गुप्ता , पुष्पा गुप्ता , प्रियंका गुप्ता, सरोज गुप्ता, मीरा गुप्ता प्रमुख थे । इसके उपरांत गो एज यू लाइक एवं नृत्य प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसका संचालन महिला समिति की अध्यक्षा अनुश्री गुप्ता , सचिव ज्योति गुप्ता एवं आस्था गुप्ता ने किया । उपरोक्त प्रतियोगिताओं में अभि गुप्ता प्रथम एवं अन्नू गुप्ता द्वितीय के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में सारांश कुमार गुप्ता प्रथम , सार्थक गुप्ता द्वितीय एवं अन्य विजयी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
इसी दौरान गोलाघाट कानू समाज युवती समिति द्वारा अपने समाज एवं सभी कार्यक्रमों में कुशल नेतृत्व करने के लिए जिला अध्यक्ष सरोज कुमार गुप्ता को असमिया फुलाम गमछे एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्रेष्ठ नेतृत्व सम्मान से सम्मानित किया । सभा में उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष दीपक कानू ने सभा भंग का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष व सलाहकार गणेश कुमार गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता , जवाहिर गुप्ता , गजानन्द गुप्ता , रूप कुमार गुप्ता , सुनील कानू , राधा कृष्ण कानू , माणिक चंद कानू , मनीष कुमार गुप्ता , जुग्गीलाल कानू, नविलाल गुप्ता , अनिल गुप्ता , कमल गुप्ता, लालचंद कानू, फूलचंद कानू , वार्ड कमिश्नर कृष्ण कुमार गुप्ता एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।