Loan Against Car हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह के अपनी कार पर लोन से सकते हैं। साथ ही बात रहे हैं कि इसे लेने के लिए आपको किन जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। इस लोन को लेना आसान है। इस लोन का टेन्योर आमतौर पर 12 महीने से 84 महीने का होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
जब बहुत कम समय में पैसों का बंदोबस्त करना हो या फिर किसी तरह की इमरजेंसी आने पर एसेट काम आते हैं। कई बार लोग पैसे के लिए अपनी कार बेच देते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अपनी कार को बेचने के बजाय उसपर लोग भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस तरह का लोन काफी तेज मिलता है यानी इसके अप्रूवल में बिल्कुल देरी नहीं होती है। आइए जानते हैं कि अपनी कार पर लोन लेने का प्रोसेस क्या है।
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
अपनी कार पर लोन लेने के लिए आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही आप इनके ऑफिस भी जा सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर आपको लोन एप्लिकेशन फॉर्म मिलेगा। इसमें कार कंपनी, मॉडल, मैन्यूकैक्चरिंग का साल, लोन लेने का कारण जैसी जानकारियों को भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करना होगा। इसके बाद बैंक का कोई प्रतिनिधि लोन से संबंधित दूसरी जानकारियों को पूरा करने के लिए आपसे संपर्क करनेगा।
लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अपनी कार पर लोन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बैंक डिटेल, पिछले 2-3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपको पहचान और निवास का प्रमाण पत्र जैसे KYC डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।