नशे के विरुद्ध जारी अभियान के चलते सांबा की बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने दो लोगों को साढ़े चार ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया है। जानकारी के अनुसार बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र में लगाई गई गश्त ड्यूटी के दौरान सरोर अड्डा गुज्जर बश्रती के समीप एक महिला और पुरुष को रोका गया।जांच के दौरान उनसे करीब साढ़े चार ग्राम चिट्टा बरामद कर लिया गया। महिला पुलिस ने महिला से लिफाफे में रखी गई एक हजार की नकदी के बीच से करीब चार ग्राम चिट्टा बरामद कर लिया जबकि पुरुष से पुलिस टीम ने आधा ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को मौके पर पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और नशीला पदार्थ जब्त कर लिया गया।आरोपियों की पहचान मनोहर लाल उर्फ मिंटू पुत्र शंभू लाल निवासी सरून, कटरा, जिला रियासी के रूप में हुई है। जबकि महिला स्थानीय निवासी है। पुलिस ने इस संंबंध में एफआईआर नंबर 137/2022 यू/एस 8/21/22/27 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।