फर्जी दस्तावेज के आधार पर कर्ज लेकर फरार
आर्थिक अपराध निवारण शाखा ने तेजस पटेल और हिरेन निमावत को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने बैंक में पांच लाख का सीसी लोन पास कराने में मदद करने के बहाने कारोबारी से ठगी की है।आरोपी ने घोडासर स्थित गुजरात मर्केंटाइल को-ऑप बैंक के मैनेजर और फरार पूर्वेश पारिख के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की है. इस मामले का आरोप लगाया। आरोपित ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिकायतकर्ता व्यवसायी व उसकी साली के नाम से कर्ज लिया और फरार हो गया।
दो अलग-अलग ऋण पारित किए गए और धोखा दिया गया
गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करते हुए एजेंट हर्षद पटेल ने शिकायतकर्ता की कंपनी के नाम पर कर्ज लेने के लालच में पूर्वेश पारिख से मुलाकात की।पुरवेश ने आवेदक और उसकी भाभी के दस्तावेज हासिल किए और दो अलग-अलग कर्ज लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की। सीसी लोन दिलाने के बहाने 45-45 लाख.. लेकिन शिकायतकर्ता बैंक का नोटिस मिलने के बाद पूरा मामला सामने आया. उसके बाद जांच करने पर पता चला कि 1.32 करोड़ का कुल बकाया है. शिकायत दर्ज करने के बाद शिकायतकर्ता और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस तरह से पांच से छह लोग शिकार हुए
पुलिस के पहुंचने से पहले ही इस अपराध का मुख्य आरोपी फरार हो गया है।हालांकि, याचिकाकर्ता की पूछताछ और पुलिस जांच में पता चला है कि पांच से छह अन्य लोगों को इस तरह से पीड़ित किया गया है।इसलिए, पुलिस अधिक दर्ज करने की कोशिश कर रही है पूछताछ और बयान के आधार पर अपराध। फिर जांच में कौन से नए खुलासे होते हैं और कितने आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद धोखाधड़ी की राशि और पीड़ितों की संख्या कितनी होती है, यह महत्वपूर्ण है।
आर्थिक अपराध निवारण शाखा ने बैंक में सीसी ऋण लेने के बहाने आवेदकों का विश्वास जीतने वाले ठग को गिरफ्तार किया है और आवेदकों के नाम पर लाखों रुपए का कर्ज लेकर करोड़ों रुपए का बोझ डाला है। हालांकि मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर अभी फरार है।पुलिस ने फरार बैंक मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है।
आर्थिक अपराध निवारण शाखा ने तेजस पटेल और हिरेन निमावत को गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपितों ने बैंक में पांच लाख का सीसी लोन पास कराने में मदद करने के बहाने व्यापारी को चुना लगाया है।आरोपियों ने घोडासर स्थित गुजरात मर्केंटाइल को-ऑप बैंक के मैनेजर और इस मामले के फरार आरोपी पूर्वेश परिख के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।आरोपी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिकायतकर्ता व्यवसायी और उसकी साली के नाम पर कर्ज लिया और फरार हो गए।पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एजेंट हर्षद पटेल ने शिकायतकर्ता को कंपनी के नाम पर कर्ज दिलाने का लालच देकर पूर्विश पारिख से संपर्क किया.लेकिन पूरा मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता को बैंक का नोटिस मिला उसके बाद जांच के बाद पता चला कि 1.32 करोड़ का बोझ शिकायतकर्ता पर था और शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस अपराध का मुख्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुका है.हालांकि, आवेदक से पूछताछ और पुलिस जांच में पता चला है कि पांच से छह अन्य लोगों को इस तरह से शिकार बने है।इसलिए पुलिस ने पूछताछ और बयान के आधार पर और अपराध दर्ज करने का प्रयास किया है।ऐसे में यह अहम है कि जांच में कौन से नए खुलासे होते हैं और कितने आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ठगी की रकम और पीड़ितों की संख्या कितनी पहुंचती है.