भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन के मुख्य आतिथ्य में जी एम एम प्लाजा के सभागार में रविवार को भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रतिनिधि, व सेवाकार्य में सहयोग देने वाले अनुभवी ईमित्र संचालकों की आवश्यक तैयारी बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के मन में सदेव गरीबो वंचितो, शोषितों एवं जरूरतमंद को लाभ पहुँचाने की भावना रहती है। इस कड़ी में भाजपा शहर जिला कोटा द्वारा योग्य व्यक्तियों जिन्हे सरकारी योजनाओं के लिये पात्रता के बावजूद सूचना या जानकारी के अभाव में कांग्रेस सरकार के कुशासन ने लोककल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा उन पात्रताधारियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा कार्यकर्ता आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।
योजना के तहत भाजपा कार्यकर्ता जरतरमंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में एक सेतु का कार्य करेंगे। भाजपा कोटा शहर द्वारा एक एप्प बनाने की तैयारी की जा रही है जिसके माध्यम से एक ही प्लेटफॉर्म पर केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला की योजनाओं का लाभ एक साथ मिल सकेगा । इस एक प्लेटफॉर्म पर सभी योजनाओं की जानकारी होगी। पात्रताधारी जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं में ऑनलाईन फार्म भर योजनाओं का लाभ ले सकता हैं।
भाजपा कार्यकर्ता को सिर्फ एक सेतु का काम करना है, और योग्य जररूरतमंद व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की मदद की भावना रखनी है। सेवाभाव के इस भाव में ईश्वर भी सभी की मदद करता है। इस पुण्य कार्य में सभी को बढचढ कर अपनी सहभागिता देनी है। जो भी ईमित्र वाले इस सेवाभाव कार्य में अपना सहयोग देना चाहते उनका स्वागत अभिनंदन।
कार्यकर्ताओं को अपने घर के छत पर भाजपा पार्टी का झण्डा, बाहर दिवार पर मेरा परिवार भाजपा परिवार की नेम प्लेट लगानी है। जिससे दूर से ही भाजपा का घर नजर आयें। चारों तरफ कमल ही कमल खिलते नजर आये।
कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने प्रस्तावित एप के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी तथा कार्य को और बेहतर करने के लिये सभी से विचार मांगे।
कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश महावर, दीनू बंजारा, महेन्द्र सिंह निर्भय, दिनेश सरसिया, ओम शंकर सुमन, संजय समीर सैनी, संजय त्रिपाठी, अक्षय चौधरी, पन्नालाल बंजारा, नरेन्द्र मेघवाल, मनोज तलाईचा, रामचंद्र नागर, मण्डल प्रतिनिधि महेन्द्र गर्ग, सिंपल शर्मा, बद्री आर्य, सोनिया राठौड, विष्णु, निखिल शर्मा सहित सेवाभाव कार्य में अपना सहयोग देने वाले ई मित्र संचालक उपस्थित रहें