नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर इस वन्यजीव के संरक्षण की दिशा में सक्रियता से काम कर रहे लोगों की सराहना की और कहा कि इस अभियान में स्थानीय समुदायों को शामिल करने के लिए सरकार अभिनव कदम उठा रही है।अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एक विश्वव्यापी प्रणाली का निर्माण करना है, जो बाघों और उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिए समर्पित हो और बाघ संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़े।मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ''अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं, जो बाघों के संरक्षण की दिशा में सक्रियता से काम कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''आपको यह जानकर गर्व होगा कि भारत में 52 बाघ अभ्यारण्य हैं, जो 75,000 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए हैं। बाघों के संरक्षण में स्थानीय समुदायों को शामिल करने के लिए अभिनव कदम उठाए जा रहे हैं।''मालूम हो कि बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है और भारतीय उसे देश की शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि और धीरज का प्रतीक मानते हैं।