दलगाँव पुलिस के अभियान में तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार : गांजा बरामद
दरंग ज़िले के दलगाँव पुलिस ने एक अभियान चला कर लालपुल से तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया साथ ही तीनो के पास से पच्चीस किलोग्राम गांजा बरामद किया तीनो गांजा तस्कर की पहचान उदालगुड़ी ज़िले के रौता थाना के ईकरबारी पुलिस चौकी के दो नंबर वटाबारी गाँव के जीतू डेका (18) , विकाश डेका (27) और विकाश डेका (25) के रूप में की गयी है पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनो गांजा तस्करी के क्षेत्र में नया नया प्रवेश किया था पुलिस मामला दर्ज कर आज तीनो को जेल में भेज दिया