गुनौर : पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत आने वाले, ग्राम अमरी में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर कहा सुनी हुई एवं बात मारपीट तक पहुंच गई वहीं मामले की सूचना , डायल 100 के माध्यम से गुनौर पुलिस को दी गई जिस पर गुनौर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर उपचार हेतु भिजवाया गया आपको बता दें हासिल जानकारी अनुसार पीड़ित पक्ष द्वारा मामले को लेकर गुनौर थाना में मामला दर्ज कराया गया है जिसको लेकर गुनौर पुलिस जांच में जुटी हुई है वही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर से जिला चिकित्सालय पन्ना इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है

वही पूरे घटनाक्रम को लेकर गुनौर पुलिस, जांच में जुटी हुई है