श्रमिक प्राण महेन्द्र नाथ शर्मा स्मृति अंतर बागान फुटबॉल टूर्नामेंट में आज मौखुटी चाय बागान की जीत

असम चाय मजदूर संघ तथा भारतिय चाय संस्था ( एबीटा ) के संयुक्त सौजन्य से आयोजित श्रमिक प्राण महेन्द्र नाथ शर्मा स्मृति अंतर बागान फुटबॉल टूर्नामेंट के तिलैजान चाय बागान खेल मैदान में आज के छठवें दिन के खेल में मौखुटी चाय बागान ने कृष्णा बिहारी चाय बागान को 4 - 0 गोल से परास्त कर जीत हाशिल की । मौखुटी के अगस्तो तासा ने 10 मीनट में, सुरज तासा ने 15 मीनट, राहुल तांती ने 34 मीनट तथा बिराट दास ने 56 मीनट पर एक एक कर कुल 4 गोल दागे जबकि कृष्णा बिहारी दल एक भी गोल नहीं दाग सका । 31 अगस्त हालमारी चाय बागान खेल मैदान में औफुलिया बागान का मुकाबला मोरान चाय बागान दल से होगा ।