हरियाणा के अंबाला जिले के कक्कड़ माजरा गांव के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
एजेंसी के मुताबिक ये हादसा पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर कक्कड़ माजरा गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि जब बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया.
हादसे इतना भयंकर था कि 8 लोगों की मौत हो गई, साथ ही 15 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. हादसे की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने कहा कि बस के तीन यात्री कक्कड़ माजरा में उतर रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी.
पुलिस ने बताया कि घायलों को अंबाला सिटी और नारायणगढ़ के सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.बस में सवार अधिकांश लोग निर्माण कार्य में लगे प्रवासी मजदूर थे. राहगीरों की मदद से मृतकों और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.