दरंग ज़िले के खारुपेटिया थाना प्रभारी उत्पल बोरा को हिरासत में ले लिया गया है पुलिस उपनिरीक्षक उत्पल बोरा पर आरोप है कि धुला थाना प्रभारी रहते उन्होंने जलजीवन मिशन से सम्बंधित एक फर्जी मामला बना कर एक चिकित्सक और एक शिक्षक से बृहद परिमाण में धन लिया था पुलिस की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं दिया गया है