पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबंधक श्री तरुण जैन ने मण्डल कार्यालय अहमदाबाद में सभी अधिकारी एवं रेल कर्मचारियों को 'सद्भावना शपथ' दिलाई।
मण्डल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की याद में हम उनके जन्म दिवस 20 अगस्त को “सद्भावना दिवस” के रूप में हर साल मनाते हैं। इस अवसर पर रेलवे के सभी भाषा-भाषी, विभिन्न धर्मों में आस्था रखने वाले कर्मचारियों में राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता के प्रति भावना को सुदृढ़ कर भाईचारे की भावना को विकसित करने हेतु मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस आशय की प्रतिज्ञा ली गई।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री जैन भारतीय रेलवे की प्रगति के लिए एक समान लक्ष्य के साथ एक टीम के रूप में काम करने और सामाजिक सद्भाव और सभी धर्मों को सम्मान सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पत्रकार ; रवि बी. मेघवाल
#sms #sms01
@social_media_sandesh #social_media_sandesh