स्थानीय इंदिरा गांधी सर्कल पर राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की ओर से इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के जिला महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि इस मौके पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चंद्र सोलंकी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अठारह वर्षों तक प्रधानमंत्री पद का निर्वहन किया जिससे कि भारत में समृद्धि एवं खुशहाली आई एवं भारत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की इंदिरा गांधी दुर्गा का अवतार थी । इंदिरा गांधी निडर होकर भारत का नेतृत्व करती थी । आरजीपीआरएस जिलाध्यक्ष महावीर बोहरा ने कहा कि हमें समय समय पर ऐसे महापुरुषों की जयंती एवम पुण्यतिथि मनानी चाहिए । इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ाया ।श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मांगीलाल वडेरा,दीपक माली ,चैन सिंह भाटी नरेश देव ने भी संबोधित किया । अंत मे दो मिनट का मौन रखकर अपने दो नेताओं की आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की ।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश गोदारा, तरूण बालवानी, रसुल खान राजड, दलपत सिंह सिसोदिया, सोहनलाल मंसुरिया, दिनेश भंसाली, जयमल सिंह परिहार, रमेश आचार्य, मुल्तान सिंह महाबार, लक्ष्मण साईं,हेमपर्वत गोस्वामी, पदम माली, मुलाराम पुनड, खुमान सिंह, सम्पत राज सुंवासिया,जितेंद्र चौहान, प्रिंस सिंधी, किशन बडारिया, सचिन जोशी गौरी शंकर व्यास,प्रकाश आचार्य, अशोक पुनड, चंपाराम पंवार, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।