कोलकाता में 8-9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में जूनियर डॉक्टरों ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को 24 घंटे अल्टीमेटम दिया था। लेकिन समय सीमा खत्म हो चुकी है। अब डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की बात कही है।डॉक्टरों ने बताया है कि वे भूख हड़ताल की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भूख हड़ताल मंच पर सीसीटीवी लगाएंगे। ताकि हर कोई देख सके कि वहां क्या हो रहा है?दरअसल, कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद जूनियर डॉक्टरों ने 10 अगस्त से 21 सितंबर के बीच 42 दिन तक हड़ताल की थी। राज्य सरकार ने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मान ली थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की थी।27 सिंतबर को सागोर दत्ता हॉस्पिटल में 3 डॉक्टरों और 3 नर्सों से पिटाई का मामला सामने आया, जिससे नाराज होकर डॉक्टरों ने 1 अक्टूबर को फिर से हड़ताल शुरू की।इसके बाद 4 अक्टूबर को डॉक्टरों ने कहा कि हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, लेकिन हड़ताल खत्म करेंगे। क्योंकि सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज परेशान हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया ।