जसोल- विख्यात भजन गायक छोटू सिंह रावणा के जसोल पहुंचने पर रावणा राजपूत समाज व रावणा राजपूत युवा परिषद द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रावणा राजपूत समाज जसोल सचिव मग सिंह दहिया ने बताया कि गायक छोटू सिंह रावणा के 3 बस स्वरूप रथ लेकर जसोल पधारे जहां उदघोषक संतोष सिंह धांधल के नेतृत्व में युवा ने जेसीबी से 50 किलो पुष्प बरसाकर  स्वागत किया। साथ ही डीजे व ढोल नगरों के साथ भव्य जुलूस मालाणी महादेव मंदिर पहुँचा जहां छोटू सिंह रावणा ने पूजा अर्चना की। पश्चात छोटू सिंह रावणा का रावणा राजपूत समाज व प्रधान भगवत सिंह जसोल द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर छोटू सिंह रावणा ने कहा कि भजन संध्या के स्टेज पर गाने की मेरी शुरुआत जसोल से हुई थी आज इतने वर्षों पर वापस उस मान व सम्मान को देखकर अभिभूत है। आप सभी के आशीर्वाद से आज शिखर पर हूँ। प्रधान भगवत सिंह जसोल ने कहा कि छोटू सिंह रावणा आपके रावणा राजपूत समाज का हीरो है । मां सरस्वती ने जो ओजस्वी स्वर दिया है उसी से आपने देश-विदेश में नाम कमाया। इस अवसर पर जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, बालोतरा जिलाध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल,जसलअध्य्क्ष ईश्वर सिंह इन्दा, सिंह चौहान, लाल सिंह भाटी, हरी सिंह इन्दा, मूल सिंह सिसोदिया, हेम सिंह दहिया, हनुमान सिंह चौहान,नर सिंह गोयल,बाबू सिंह भाटी, अचल सिंह चौहान, अशोक सिंह बुड़ीवाड़ा, प्रेम कंवर रावणा, भवानी सिंह चौहान, छोग सिंह इन्दा, युवा नेता भंवर सिंह भाटी, रणजीत अवस्थी, विजय सिंह चौहान,सनम सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे।