iPhone 15 Series के बाद iPhone 16 Series को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एपल का अपकमिंग आईफोन लाइनअप इस वर्ष सितंबर में लाए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में कुल पांच मॉडल पेश किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में कंपनी iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE को भी पेश कर सकती है।

एपल ने बीते साल अपने यूजर्स के लिए iPhone 15 Series लॉन्च की थी। इसी कड़ी में नए साल की शुरुआत के साथ ही एपल की अपकमिंग सीरीज को लेकर यूजर्स की बेसब्री बढ़ने लगी है।

इस साल कंपनी iPhone 16 Series को पेश करेगी। एपल का अपकमिंग आईफोन लाइनअप इस वर्ष सितंबर में लाए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में कुल पांच मॉडल पेश किए जा सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में कंपनी iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE को भी पेश कर सकती है।

iPhone 16 SE और 16 Plus SE की हो सकती है एंट्री

  • रेंडर की मुताबिक, iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE को सिंगल पिल्ड-शेप्ड रियर कैमरा के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।
  • इन मॉडल का कैमरा डिजाइन iPhone X के डिजाइन जैसा हो सकता है। वहीं, बाकी तीन iPhone 16 मॉडल में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है।
  • iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के बैक में थ्री कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद की जा रही है। यह iPhone 15 series के स्कायर-शेप्ड कैमरा बंप से अलग हो सकता है।

    अपकमिंग आईफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

    • iPhone 16 SE में 6.1-इंच डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की उम्मीद की जा रही है।
    • iPhone 16 Plus SE में 6.7- इंच डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इन दोनों ही मॉडल में एपल का डायनैमिक आईलैंड फीचर मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
    • दोनों ही मॉडल के फ्रंट साइड में पंच-होल डिजाइन मिल सकता है।